These days Hrithik Roshan seems to be immersed in the love of girlfriend Saba Azad. Whenever Hrithik Roshan goes out, he is seen walking around with girlfriend Saba Azad's hands. This couple has been a part of the headlines continuously these days. Saba Azad is also seen rocking Bollywood. Recently, Hrithik Roshan has shared two stories on his Insta while praising his girlfriend.
ऋतिक रोशन इन दिनों गर्लफ्रेंड सबा आजाद के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन अब जब भी बाहर निकलते हैं तो गर्लफ्रेंड सबा आजाद के हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आते हैं. यह कपल इन दिनों लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. सबा आजाद भी बॉलीवुड में धमाल मचाती दिख रही हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफों के पुल बांधते हुए अपने इंस्टा पर दो स्टोरी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म की खूब तारीफ की है.
#Hrithikroshan #Sabaazad